चलता ट्रक बना आग का गोला, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 12:15 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर खिजूरी कट के पास एसी और फ्रीज में भरी जाने वाली फ्री-ऑन गैस के छोटे सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की कुछ ही देर में ट्रक आग का गोला बन गया जिसकी वजह से राजमार्ग की जयपुर लेन पर 1 घंटे से भी अधिक समय तक यातायात प्रभावित रहा। आग पर काबू पाने के बाद भी राजमार्ग को यातायात के लिए खोला गया। 

जानकारी के अनुसार दिल्ली से जयपुर फ्री-ऑन गैस के सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक में शुक्रवार शाम 5 बजे अचानक आग लग गई। सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग की सूचना तुरंत ही वाहन चालकों के साथ पास स्थित होटल संचालकों की तरफ से दमकल केंद्र और पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना पर दमकल केंद्र की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग लगने की भनक जैसे चालक को लगी तो चालक ने पहले अपने परिचालक को गाड़ी से कूदने को कहा और उसके बाद खुद भी छलांग लगा दी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static