हत्या के प्रयास के आरोपी ने साथी संग छीना था मोबाइल, गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 04:26 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गत 1 अप्रैल को सेक्टर-9ए थाना क्षेत्र से महिला से हुई चेन झपटने की वारदात हत्या के प्रयास के आरोपी ने की थी। सूचना के आधार पर अपराध शाखा सेक्टर-10 ने उसे साथी सहित काबू कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपी की पहचान सुलतानपुर मोड़ फर्रूखनगर रहेने वाले मोहित व महादेव मोहल्ला फरूखनगर के रहने वोल ललित उर्फ लुक्कड़ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान यह सामने आया है कि ललित पर हत्या के प्रयास का एक केस झज्जर में तथा एनडीपीएस सहित अन्य धाराओं के तहत दो केस गुड़गांव में दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 बाइक भी बरामद की हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि 2 अप्रैल को सेक्टर-9ए थाना पुलिस के पास एक महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। महिला ने बताया कि 1 अप्रैल को वह सड़क किनारे पैदल जा रही थी कि बाइक पर सवार दो युवक उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान ही पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है।