नरवाना में फिर चला कोरोना का चाबुक, 3 नए पॉजिटिव केस आए सामने

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 06:12 PM (IST)

नरवाना(गुलशन): नरवाना में करोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है नरवाना के ढाकल गांव में आज तीन लोग करोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद डीएसपी जगत सिंह द्वारा पूरे गांव को सील करवा दिया गया । ये तीनो कोरोना पॉजिटिव जींद के पेगा गांव निवासी मृतक रामकुमार के बेटा, बेटी तथा एक गांव किरमारा की महिला केयर टेकर है। वे तीनों महाराष्ट्र के ठाणे से सीधा गांव ढाकल में आए थे ।

जींद जिले के पैगा गांव निवासी राजकुमार  पिछले दिनों मुंबई से आया था उसकी तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए हिसार ले जाया गया जांच करने पर कोरोना पॉजिटिव मिला  जिसकी वीरवार को मौत हो गई थी और उसका अंतिम संस्कार पेगा गांव में कर दिया गया था । ये तीनो पोजिटिव लोग   पेगा गांव वासी  जिसकी कोरोना से मृत्यु हुई थी उसके सम्पर्क में आये थे ।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जगत सिंह,ड्यूटी मजिस्ट्रेट वीरेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग उचाना की टीम द्वारा तीनो को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया है  बाकी 8 लोगो को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। व पूरा गांव सील कर दिया गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static