सरसों की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने जाम किया नेशनल हाइवे

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 11:07 AM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): सरसों की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने दिल्ली पिलानी राजस्थान की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का चक्का जाम किया। किसानों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बनाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसएचओ जयसिंह की टीम ने किसानों को हटाकर हाईवे खाली करवाया। 
PunjabKesari
किसानों ने सरसों की खरीद पर धांधली का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि मंडी में करीब 500 से अधिक सरसों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े हुए हैं। वे तीन-तीन दिन से मंडी में डेरा डाले हुए हैं। इसके साथ ही किसानों ने सरसों चोरी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मंडी में अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली हो रही है। मंडी में कई गांवों के किसान बहुतायत में सरसों लेकर पहुंचे थे। जिसकी न तो तुलाई हो रही है अौर न ही टोकन मिल रहा है और न सरसों की खरीद हो रही है। किसानों का कहना है कि पानी की भी व्यवस्था नहीं है, न पुलिस सुरक्षा अौर न ही चौकीदार हैं। जिससे रात उनके ट्रैक्टर अौर हजारों की सरसों चोरी हो जाती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static