''एक सप्ताह में जान से मार देंगे, बचा जाए तो बच ले'' इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 07:59 AM (IST)

जींद: हरियाणा में सत्तारूढ़ जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की छात्र शाखा इंडियन नेशनल स्टूडेंट आर्गनाइजेशन (इनसो) इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप नैन को विदेशी नंबर से कथित रूप से फोनकर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धमतान साहिब गांव के निवासी संदीप नैन ने पुलिस से शिकायत की है कि बीती रात उन्हें फोन कर एक व्यक्ति ने एक सप्ताह के अंदर जान से मारने की धमकी दी।

शिकायतकर्ता के अनुसार फोनकर्ता ने उनसे कहा कि एक सप्ताह में मैं तुम्हें मार दूंगा क्योंकि तुम्हें खत्म करने की मैंने सुपारी ले रखी है।'' नैन ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जिस नंबर से फोन कर धमकी दी गई वह नंबर ब्रिटेन का है। गढ़ी थाना के जांच अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई थी जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जेजेपी हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार में शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static