अब डेंगू ने पसारे अपने पांव , बढ़ते डेंगू के मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 01:32 PM (IST)

करनाल(विकास मैहला):  जिले में डेंगू के मरीजों की सख्या बढ़ती जा रही हैं । अब तक डेंगू के 38 केस सामने आ चुके हैं , दूसरी और स्वास्थ्य विभाग की और से डेंगू के मरीजों के लिए सिविल अस्पताल में एक वार्ड अलग से बना दिया गया है । इस वार्ड में 10 बेड है। फिलहाल डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में बुखार के मरीजों की लाइने लग रही है।

स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें रोज घर-घर जा कर लारवा की जांच भी कर रही हैं । वहीं टीम रक्त के सेम्पल लेकर भी जांच कर रही हैं । इस बार बारिश ज्यादा हो रही हैं यही कारण हैं कि मछरों की सख्या बढ़ रही हैं । स्वास्थ्य विभाग की टीमें ने प्राइवेट अस्पताल संचालको की भी सख्त निर्देश दिए है कि वे सन्दिग्ध डेंगू मरीजों की जानकारी व सेम्पल जाँच के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास भेजे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static