चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, एक को गिरफ्तार कर पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 05:00 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): पंच-सरपंच, पार्षद, विधायक के चुनाव को लेकर रंजिश हाेने की बात तो आमतौर पर आपने सुनी होगी, लेकिन ऑटो एसोसिएशन के चुनाव को लेकर हुई रंजिश में एक ऑटो चालक द्वारा दूसरे चालक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने ऑटो चालक का सिर पत्थर से कुचलकर उसका शव किंग्डम ऑफ ड्रीम्स के पास फेंक दिया था। दो दिन पहले मिले रक्त रंजित शव के मामले में कार्रवाई करते हुए सेक्टर-29 थाना पुलिस ने न केवल यह ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मूल रूप से राजस्थान के अलवर के रहने वाले सुभाष (30) के रूप में हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी गुरुग्राम में ऑटो चलाता है व मृतक भी गुरुग्राम में ऑटो चलाता था। आरोपी सुभाष ने बताया कि मृतक गौरव ने इसे ऑटो एसोसिएसन में प्रधानी के चुनाव के इलेक्शन नहीं लड़ने दिया, जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी सुभाष इसे मारने की फिराक में था। 28 अक्टूबर की रात को जब मृतक गौरव इसे इफ्को मेट्रो स्टेशन पर मिला तो यह उसको अपने ऑटो में बैठाकर किंगडम ऑफ ड्रीम्स सेक्टर-29 ले गया, जहां पत्थर से चोट मारकर इसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि दो दिन पहले गुड़गांव पुलिस को सूचना मिली थी कि बंद हो चुके किंग्डम ऑफ ड्रीम्स की पार्किंग में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव पड़ा हुआ है। मृतक का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ है और शव को करीब 100 मीटर दूर तक खींचा हुआ है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शुरूआती तौर पर मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में मृतक की पहचान अर्जुन नगर निवासी गौरव के रूप में हुई थी।