FRM मशीन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, इमरजेंसी ब्रेक लगाने से भी नहीं बची जान

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 06:42 PM (IST)

नीलोखेड़ी(मैनपाल) : तरावड़ी और नीलोखेड़ी के बीच रेलवे ट्रैक पर एफआरएम मशीन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग की पहचान गांव रमाणा-रमाणी के रहने वाले 83 वर्षीय करनैल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि करनैल सिंह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी तब वह एफआरएम मशीन की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

बुजुर्ग के थैले से मिले आधार कार्ड से हुई शव की पहचान

 

बताया जा रहा है कि एफआरएम मशीन रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम कर रही थी। इसी दौरान बुजुर्ग करनैल सिंह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। उन्हें देखकर आरएमएस मशीन ने एमरजैंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन तब तक बुजुर्ग मशीन की चपेट में आ चुके थे। जीआरपी टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान के लिए आसपास के इलाके में पूछताछ की। रेलवे ट्रैक के पास एक थैला पड़ा हुआ था। थैले से मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन के जरिए मृतक बुजुर्ग करनैल सिंह की पहचान हुई। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखवा दिया है।

 

जीआरपी पुलिस थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक बुजुर्ग की पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर ही परिजनों को भी बुलाया गया है और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static