दूल्हे सहित पूरी बारात को पुलिस ने हिरासत में लिया, बच्ची के अपहरण का आरोप (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 04:58 PM (IST)

पंचकूला (उमंग)- हरियाणा के पंचकूला से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां पुलिस ने दूल्हे के साथ पूरी बारात को ही हिरासत में ले लिया। जी हां, आपको ये जानकर हैरानी होगी पर ये सच है। दरअसल नाबालिग बच्ची को अगवा करने के आरोप में दूल्हे सहित पूरी बारात को हिरासत में ले लिया गया। बच्ची की मां ने दूल्हे और उसके चाचा पर बच्ची को अगवा करने का आरोप लगाया है। पंचकूला के सेक्टर 5 थाने में दूल्हा सहित पूरी बारात हिरासत में है।

बारात के निकलने से पहले ही ये घटना हुई। बच्ची की मां ने सेक्टर 7 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। बारात पंचकूला के सेक्टर 1 खड़ग मंगोली से नालागढ़ जानी थी।  आरोप है कि नाबालिग बच्ची की शादी के लिए बारात आई थी लेकिन बच्ची की मां ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे समेत सभी बारातियों को हिरासत में ले लिया. दूल्हे के चाचा बीरा पर बच्ची का अपहरण करने का आरोप है. इसे देखते हुए दूल्हा और उसके चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static