कैथल की मशहूर मस्‍ताना राइस मिल में CBI का छापा

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 03:16 PM (IST)

कैथल(जोगिंद्र)- कैथल में सीबीआइ ने मस्ताना राइस मिल में रेड की है। सीबीआइ की टीम के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का कोई अधिकारी भी है। मस्ताना राइस मिल और उनके घर दोनों जगह टीम ने छापा मारा है। न किसी को अंदर और न किसी को बाहर जाने दिया जा रहा।

मस्ताना फूड प्राइवेट लिमिटेड कैथल के दो भाई के पार्टनरशिप में है। इसमें एक भाई अनिल मस्ताना है। इनका हुडा में निवास भी है। साथ ही राइस मिल कुरुक्षेत्र रोड में है। सुबह करीब साढ़े दस बजे सीबीआइ की दो टीमें छापे के लिए निकलीं। एक टीम मिल में गई तो दूसरी टीम उनके घर पहुंच गई।  सीबीआइ की टीम बुधवार रात को ही दिल्ली से कैथल में आ गई थी। कैथल के लोक निर्माण रेस्ट हाउस में करीब 14 सदस्य रुके थे। इसमें एक रिजर्व बैंक का अधिकारी भी बताया जा रहा है। टीम के होने की सूचना किसी को भी नहीं लग सकी। 

सुबह करीब 10 बजे दो टीमें निकलीं। दोनों में सात सात सदस्य थे। एक टीम कुरुक्षेत्र रोड स्थित मस्ताना राइस मिल में पहुंची तो दूसरी टीम हुडा स्थित मस्ताना निवास में गई। टीम ने दोनों जगह एक साथ छापेमारी की। इससे किसी को भी सतर्क होने का मौका नहीं मिल सका।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static