हादसा: ...यहां एक साल बाद चली पैसेंजर ट्रेन और उसमें भी आग लग गई, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 07:38 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): कोविड की वजह से करीब एक साल बाद चली पैंसेंजर ट्रेन की बोगी में अचानक आग लगने से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। पैसेंजर ट्रेन की चार बोगियों में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है।
दरअसल, एएमयू ट्रेन रोहतक से दिल्ली के लिए चलती है जो आज 4:10 पर चलनी थी लेकिन करीब दो बजे ट्रेन की बोगियों में अचानक आग लग गई। फिलहाल दमकल विभाग की पांच गाडिय़ां आग बुझाने में लगी हुई है। गनीमत रही कि आसपास खड़ी मेल गाडिय़ों तक आग नहीं पहुंची वरना तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
करीब साल भर के बाद 5 अप्रैल से पैसेंजर ट्रेन चलाने की शुरुआत की गई थी। इसी कड़ी में रोहतक से दिल्ली जाने वाली एएमयू पैसेंजर ट्रेन को 4:10 पर रोहतक से दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन करीब 2:00 बजे के आसपास रेलवे कर्मचारियों को सूचना मिली की ट्रेन की बोगियों में आग लगी हुई है, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
आग लगने से पैसेंजर ट्रेन की चार बोगियां पूरी तरह से जल कर राख हो गई, हालांकि आग के वास्तविक कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)