बिना सोचे-समझे लगाए GST ने किए उद्योग ठप्प : सुरजेवाला

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 10:29 AM (IST)

पिहोवा(पुरी): अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व कैथल से विधायक रणदीप सुरजेवाला ने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए उनसे देश के नाम माफी मांगने की मांग की। सुरजेवाला ने अनाज मंडी पिहोवा में कांग्रेस नेता अमन चीमा द्वारा आयोजित अधिकार रैली में कहा कि आर.बी.आई. की रिपोर्ट के साथ ही नोटबंदी की हठधर्मिता से उत्पन्न बात अब देश के सामने उजागर हुई है। 

प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर देश को झूठ बोला व बरगलाया। केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद जी.एस.टी. लगाकर देश के व्यापार जगत की कमर तोड़ दी। बिना सोचे-समझे केंद्र सरकार ने देश में जी.एस.टी. लगाकर उद्योगों को ठप्प कर दिया। इसके चलते अनेक लोग बेरोजगार हो गए। जनता भाजपा के असली चेहरे को पहचान चुकी है। अब देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। राहुल गांधी के राष्ट्रीय प्रधान बनने के बाद कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static