जनता सत्ता परिवर्तन के लिए व्याकुल: अभय

punjabkesari.in Sunday, Dec 23, 2018 - 10:38 AM (IST)

बावल(रोहिल्ला): इनैलो की जनाधिकार यात्रा शनिवार को बावल के गांव झाबुआ पहुंची। जहां उसका स्वागत हुआ। इस मौके पर आयोजित जनसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता कांग्रेस के 10 साल के भ्रष्टाचार से दुखी थी और तीसरे मोर्चे का विकल्प न होने के कारण भाजपा को वोट देने के लिए मजबूर थी लेकिन अब बहन मायावती के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे का गठन हो चुका है जो कांग्रेस और भाजपा दोनों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगा।

उन्होंने कहा कि इनैलो हर वर्ग के हकों की लड़ाई लडऩे के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता सत्ता परिवर्तन के लिए व्याकुल है और आगामी चुनाव में प्रदेश में इनैलो-बसपा गठबंधन 1987 का इतिहास दोहराएगा। अध्यक्षता इनैलो जिला प्रधान डा. राजपाल यादव ने की। संचालन बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर ने किया।तत्पश्चात चौटाला बावल के गांव मोहनपुर से लापता नाबालिग छात्रा की बरामदगी को लेकर मंत्री डा. बनवारी लाल के निवास के समक्ष चल रहे धरने पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ अभियान केवल कागजों तक सीमित है। जब ये एक बेटी को नहीं बचा सके तो हजारों बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static