धंसी सड़कों को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, रोड किया जाम, वाहनों की लगी लंबी-लंबी लाइनें

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 11:38 AM (IST)

जींद (अनिल कुमार): जींद में लगातार धंस रही सड़कों को लेकर आज लोगों का गुस्सा फूटा। गुस्साए स्थानीय लोगों ने गोहाना रोड जाम कर दिया। जिसके चलते जींद बस स्टैंड से लेकर रानी तालाब तक लंबा जाम लग गया है। जिसको देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक दूल्हे की गाड़ी भी इस जाम में फंस गई है।  

PunjabKesari, haryana

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अमृत योजना के तहत सड़कें खोदी गई थी काफी समय हो गया, लेकिन अभी भी काम अधूरा है। उन्होंने कहा कि शहर के हालात बद से बदतर बने हुए हैं। शहर का कोई रखवाला नहीं है। पाइप लाइन दबाने के लिए 2 महीने पहले सड़क तोड़ी गयी थी, लेकिन अभी तक काम अधूरा है। लोगों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी बात नहीं सुनती तब तक रोड को नहीं खोलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static