पुलिस की कार्रवाई, दो युवकों को गिरफ्तार कर 4 किलो अफीम की बरामद

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 10:23 AM (IST)

 

हांसी (संदीप सैनी) : जिला पुलिस हांसी द्वारा अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए टू की टीम ने 4 किलोग्राम अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जुलाना निवासी मनजीत व तेज कॉलोनी रोहतक निवासी आशीष के रूप में हुई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईए-टू टीम राजथल के पास बस स्टैंड पर मौजूद थी। टीम को सूचना मिली थी कि कागसर कैंची पर दो व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर खड़े हैं जो कहीं जाने की फिराक में है।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर दबिश दी और उप पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर को बुला कर तलाशी ली गई। मनजीत के कब्जे से 2 किलो ग्राम 700 ग्राम अफीम बरामद हुई व आशीष की तलाशी लेने पर 1 किलो ग्राम 300 ग्राम अफीम बरामद हुई। युवकों के खिलाफ थाना नारनौंद में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करके रविवार को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अफीम कहां से लेकर आए थे और कहां कहां सप्लाई करना था इसके बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static