1 माह में पुलिस ने पकड़े 26 मादक पदार्थ तस्कर, हत्या व लूट की घटनाओं से भी उठाया पर्दा

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 11:29 AM (IST)

सोनीपत : सोनीपत पुलिस ने एक माह के दौरान स्पैशल अभियान चलाकर 26 मादक पदार्थ, तस्करों, 41 अवैध हथियारों के आरोपियों, आधा दर्जन से अधिक मोस्ट वांटेड ईनामी बदमाशों, 36 उदघोषित अपराधियों, 26 बेल जम्परों, 37 जुआरियों एवं सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।

सोनीपत पुलिस पी.आर.ओ. जगदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्पैशल अभियान चलाकर 2 दर्जन हत्या, डकैती, वाहन चोरी व ए.टी.एम. चोरी की घटनाओं से पर्दा उठाते हुए 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मादक पदार्थ तस्करी के 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 किलो 350 ग्राम अफीम, 39 किलो 800 ग्राम चरस व 138 किलो 622 ग्राम गांजा पत्ती को बरामद किया गया। अवैध हथियारों की घटनाओं में 40 अभियोग दर्ज कर 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर 36 अवैध देसी पिस्तौल, एक रिवाल्वर एक डोगा गन, एक चाकू व 58 कारतूस बरामद किए गए। 

पी.ओ. बेल जम्परों की धरपकड़ कर 7 पोस्ट वांटेड एवं ईनामी बदमाशों, 36 अभियोग दर्ज कर 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर 11789 अवैध देसी शराब बोतल, 942 अवैध अंग्रेजी शराब बोतल व 143 बोतल बीयर बरामद की गई। इसी के साथ जुआरियों एवं सट्टेबाजों की धरपकड़ में 19 अभियोग दर्ज कर 37 आरोपियों गिरफ्तार कर 3,64,390 रुपए की नकदी को बरामद किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static