पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्य किए काबू, महंगे शोक को पूरा करने के लिए देते वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 12:46 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चोर बड़ी आसानी से बाइक चोरी कर लेते हैं। उसके बाद उसे कबाड़ी या अन्य दुकानों पर बेच कर पैसे कमाते हैं और अपने महंगे शोक को पूरा करते है। इसकी को लेकर अब पुलिस ने शक्ति दिखते हुए शहर व गांव के आने जाने वाले हाइवे व सड़कों पर नाके लगाकर चेकिंग तेज की थी जिसका नतीजा ये रहा है कि पुलिस ने 48 घंटों में दो अलग-अलग चोर गिरोह के 6 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनसे दस चोरी की बाइकों समेत दो लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पकड़े गए युवक सभी युवा है।
बता दें कि पहले मामले में पुलिस ने गोहाना जींद रोड बाईपास के पास से गुप्त सुचना के आधार पर तीन युवकों को चोरी की बाइक सहित पकड़ा है। पकड़े गए तीनों युवक गोहाना व आसपास के गांव के रहने वाले है। पुलिस ने इनसे पूछताछ के दौरान सात चोरी की बाइकों को बरामद किया है। इसके इलावा इनसे दो लूट की घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। ये सभी आपस में दोस्त है और ये अपने महंगे शोक को पूरा करने के लिए गोहाना, सोनीपत, रोहतक जिलों में लूट व बाइक चोरी की घटनाओं को पिछले कई महीनों से अंजाम देते आ रहे है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने गोहाना सोनीपत रोड पर बड़ौता फ्लाईओवर के पास से तीन युवकों को काबू किया है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान तीन बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)