परिजनों से मारपीट करने व पिता की गाड़ी तोड़ने का आरोपी पुत्र गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 11:11 AM (IST)

अंबाला : छावनी के कबाड़ी बाजार में जयदाद के लिए नाराज होने के बाद पिता की गाड़ी तोड़ने और मां और बहन के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पुत्र प्रभजीत उर्फ रिक्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

आरोपी युवक ने अदालत में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। लेकिन कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज दी थी। मामले की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता सुखपाल सिंह ने बताया कि मेरा बेटा बोह रोड में डिफेंस एनक्लेव निवासी प्रभजीत सिंह उर्फ रिक्की प्रॉपर्टी डीलर है। वह शुरुआत से ही उन्हें परेशान करता रहा है। वह बार-बार प्रॉपर्टी देने का समय समय पर दबाव बनाता रहा है। पूर्व के वर्षों में उसे दुकान व अन्य प्रॉपर्टी दे भी दी गई। जिसके बाद उन्होंने उसे बेदखल कर दिया।

इसके बाद कुछ समय तक तो सब ठीक चला मगर फिर जब उन्होंने और संपत्ति खरीदी तो बेटा प्रभजीत फिर से घर आकर अभद्रता करने लगा और डराने धमकाने लगा। इसके बाद वह लगातार जान से मारने की धमकी देता रहा। मगर 13 अप्रैल की रात्रि के समय वह आया पहले तो मां और अपनी बहन के साथ मारपीट की इसके बाद उनकी गाड़ी को डंडे से तोड़ दिया। मारपीट और गाड़ी तोड़ने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

                         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static