हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया काबू, रंजिश के चलते दिया था वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 11:41 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : साइकिल सवार पर पत्थर से हमला कर हत्या करने के मामले में सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मंगलवार रात इलाके से ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मूल रूप से गुजरात के राजकोट जिले के गांव मोरली निवासी अजय कुमार के रूप में की गई। वारदात में प्रयोग पत्थर भी बरामद कर लिया गया।
सेक्टर-65 इलाके में रह रहे मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के गांव मुसापुर निवासी रमेश राम फेरी लगाकर भेलपूरी बेचते थे। उनकी पत्नी हाउस कीपिंग का काम करती हैं। सोमवार शाम वह पत्नी को साइकिल पर बैठाकर घर जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने पत्थर उठाया और रमेश राम के ऊपर चला दिया। पुलिस आयुक्त क्राइम प्रीतपाल का कहना है कि भेलपूरी खाने को लेकर रमेश राम के साथ आरोपित की कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया। उसे बुधवार दोपहर अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)