मोबाइल छीनकर भाग रहा था स्नेचर, एक आरोपी को मौके पर ही किया काबू
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 10:51 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): राहगीर से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो स्नेचरों में से एक को लोगों ने मौके पर ही दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बाइक भी बरामद कर ली है। वहीं, स्नेचिंग में संलिप्त दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। बादशाहपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले सलमान ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवक उनका फोन छीनकर भाग रहे थे। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीछा किया और एक आरोपी सचिन निवासी अनूप शहर, जिला बुलंदशहर, को बाइक सहित मौके पर ही पकड़ लिया। हालांकि झपटमारी की वारदात में शामिल दूसरा आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सचिन से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार हुए दूसरे आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।