नूंह में दर्दनाक घटना, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, खेत में कपड़े धोने गई थीं
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 09:14 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के सालाहेड़ी गांव में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खेत में भरे पानी से 4 शव बरामद हुए, जिनमें दो महिलाएं (देवरानी-जेठानी) और उनकी 2 बच्चियां शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों महिलाएं शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी बच्चियों के साथ खेत में कपड़े धोने गई थीं। इसी दौरान बच्चियों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूबने लगीं। उन्हें बचाने के लिए दोनों महिलाएं भी पानी में कूद पड़ीं, लेकिन ज्यादा पानी होने के कारण चारों की डूबकर मौत हो गई।
शाम करीब साढ़े 7 बजे गांव का एक व्यक्ति खेत से गुजर रहा था, तभी उसने पानी में तैरते हुए शव देखे। सूचना मिलते ही परिवारजन और ग्रामीण वहां पहुंचे और शव बाहर निकाले। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मामला डूबने से मौत का है या इसमें कोई अन्य वजह जुड़ी है। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)