गौकशी के लिए ले जा रहे थे गांव, काउ प्रोटेक्शन सेल ने ऐसे पकड़ा
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 11:28 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गौकशी के लिए गुड़गांव के रास्ते मथुरा की तरफ ले जा रहे गाय को काउ प्रोटेक्शन सेल ने पकड़ा है। काफी प्रयास के बाद टीम ने टैम्पो चालक को काबू कर भोंडसी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। भोंडसी थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, हरियाणा गौ संवर्धन एक्ट 2015 की धारा 11.59.60 AC के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, काउ प्रोटेक्शन सेल को सूचना मिली थी कि गुड़गांव में साेहना रोड के रास्ते एक टैम्पो में गाय को मथुरा ले जाया जा रहा है। इन गायों की गौकशी की जानी है। इस पर टीम ने सूचना के आधार पर टेम्पो को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। काफी प्रयास के बाद गांव गढ़ी वाजिदपुर के पास टीम ने टेम्पो को काबू कर लिया जिसमें गाय भरी मिली। इस पर टीम ने टेम्पाे चालक को काबू किया जिसकी पहचान दिल्ली के कीर्ती नगर वेस्ट के रहने वाले श्याम कुमार के रूप में हुई। आरोपी को पुलिस के हवाले करते हुए टेम्पो में मौजूद गाय को गांव सांप की नंगली स्थित गौशाला में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने टेम्पाे को भी कब्जे में ले लिया है।