गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस विभाग ने जारी की एडवाइजरी, इन मार्गों पर रहेगा प्रवेश

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 09:32 AM (IST)

करनाल : पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर  जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो। एडवाइजरी के अनुसार आम जनता एवं वाहनों के प्रवेश निषेध मार्ग तथा प्रवेश मार्ग निर्धारित किए गए हैं। 

इन मार्गों पर रहेगा प्रवेश निषेध 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम जनता एवं वाहनों के प्रवेश निषेध मार्ग निर्धारित किए गए हैं इनमें बलड़ी बाईपास से करनाल आने वाले मार्ग, तजेन्द्रा पार्क से एन.डी.आर.आई. आने वाला मार्ग, के.सी.जी.एम.सी. से महात्मा गांधी चौक की ओर जाने वाला मार्ग, क्लब मार्कीट से अम्बेदकर चौक की ओर आने वाला मार्ग, माल रोड पर पी.डब्ल्यू.डी. रैस्ट हाऊस चौक से अम्बेदकर चौक की ओर आने वाला मार्ग, काछवा नहर पुल से रामनगर की ओर आने वाला तथा जी.टी. रोड की ओर जाने वाला मार्ग व पश्चिम बाईपास झिलमिल ढाबे के पास, काछवा नहर पुल की ओर जाने वाला मार्ग शामिल है। 

इन मार्गों पर रहेगा प्रवेश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला कैथल व जींद की ओर से आने वाले वाहनों को कैथल नहर पुल, शिव कॉलोनी, हांसी चौक, नई अनाज मंडी मार्ग से हेतू जी.टी. रोड की ओर से निकाला जाएगा। काछवा की ओर से आने वाले वाहनों को कैथल नहर पुल, शिव कॉलोनी, हांसी चौक, नई अनाज मंडी से हेतू जी.टी. रोड की ओर से निकाला जाएगा, चंडीगढ़ व दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को जिन्हें कैथल-जींद व काछवा की ओर जाना है उन्हें नमस्ते चौक, नई अनाज मंडी मार्ग, हांसी चौक, कैथल नहर पुल से निकाला जाएगा, आई.टी.आई. चौक से आने वाले वाहनों को निर्मल कुटिया, सैक्टर 14 राजकीय कॉलेज से होते हुए रणबीर हुड्डा चौक, कमेटी चौक, निरंकारी चौक, हांसी चौक, कैथल नहर पुल से निकाला जाएगा। इसी प्रकार पुराना बस स्टैंड शहर करनाल पर आने वाले सभी वाहनों को सरकारी बस सहित कमेटी चौक, सब्जी मंडी चौक, सैक्टर 14 राजकीय कॉलेज से होते हुए जी.टी. रोड पर निकाला जाएगा।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static