CRIME: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के साथ पुलिस की मुठभेड़, रोहतक के युवक सहित 2 काबू
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 12:02 PM (IST)

रोहतक: दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को वसंत कुंज इलाके में मुठभेड़ के बाद काबू किया है, जिसमें एक युवक रोहतक के मोखरा गांव का रहने वाला 23 वर्षीय अनीश है जबकि उसके साथी की उम्र 15 साल है। शुक्रवार रात करीब 9:40 बजे वसंत कुंज की पॉकेट नंबर नौ के पास दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
दूसरी तरफ से पांच व पुलिस की तरफ से दो गोलियां चलाई गईं। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर लिया। एक युवक की पहचान रोहतक जिले के गांव मोखरा निवासी 23 वर्षीय अनीश के तौर पर हुई जबकि दूसरा 15 साल का किशोर है। आरोपी अनीश 2019 से पहले जिले में सक्रिय था। अभी किसी वारदात में उसकी भूमिका सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस से पूरा ब्येरा मांगा गया है। -एसआई आजाद नैन, प्रभारी सीआईए द्वितीय।