मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, विरोध प्रदर्शन की थी आशंका

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 04:27 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनज़र विरोध की आशंका के चलते कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा को सिरसा पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। राजकुमार शर्मा ने कल ऐलान किया था कि सिरसा की बदहाल सड़कें, चरमराई हुई सफ़ाई व्यवस्था सहित कुछ अन्य मुद्दों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री दिखाना चाहते थे, लेकिन सिरसा पुलिस ने उससे पहले ही उनको हाउस अरेस्ट कर लिया है। राज कुमार शर्मा का दावा है कि वे सीएम का विरोध नहीं करना चाहते थे। वे सिर्फ सीएम से मुलाकात कर उन्हें सिरसा की समस्याओं के बारे में सूचित करना चाहते थे। 

मीडिया से बातचीत करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा कि तमाम मुद्दों को लेकर वह हरियाणा के मुख्यमंत्री को सिरसा जिला प्रशासन की नाकामी का उदाहरण दिखाना चाहते थे। हालांकि उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, विधायक और बीजेपी के नेता सरकार के मुखिया को गुमराह करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा की नगर परिषद में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। नगर परिषद द्वारा सिरसा में कई सड़क बनाने का दावा किया गया था, लेकिन धरातल में अभी तक कोई भी सड़क नहीं बनी है। जिसके चलते राजकुमार शर्मा ने नगर परिषद के अधिकारियों और कुछ नेताओं पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। शर्मा ने कहा कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री को इन लोगों के भ्रष्टाचार की शिकायत करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उनको हाउस अरेस्ट कर लिया है। उन्होंने कहा कि आज सिरसा में कोई भी सड़क दुरुस्त नहीं है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं, जिस वजह से कई हादसों में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है लेकिन नगर परिषद और जिला प्रशासन सफाई को दुरुस्त करने में कोई भी कदम नहीं उठा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static