पुलिस ने छापेमारी कर 2000 लीटर लाहन व अवैध शराब की चलती भट्टी पकड़ी, आरोपी मौके से फरार

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 04:32 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर शिंकजा कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। जब टोहाना की गीता कॉलोनी में अवैध शराब की एक चलती भट्टी को पकड़ा। बता दें कि मौके से पुलिस ने 2 हजार लीटर लाहन व अवैध शराब भी बरामद की है। हालांकि पुलिस मौके से आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। 

जानकारी देते हुए डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गीता कॉलोनी टोहाना में आजाद नाम का युवक अवैध शराब को बनाने का काम कर रहा है। जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर दंबिश दी तो वहां से पुलिस ने 2000 लीटर लाहन बरामद किया। फिलहाल अभी आरोपी फरार चल रहा है। वहीं पुलिस उसकी तलाश कर रही है और जल्दी ही उसे गिरफतार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static