पुलिस ने अवैध कोरेक्स की 205 शीशियां की बरामद, मामला दर्ज, आरोपी फरार
punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 09:40 AM (IST)

पुनहाना (ब्यूरो) : पुन्हाना थाना अंतर्गत चांदडाका चौकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोरेक्स की 205 शीशियां बरामद करने में कामयाबी पाई है। परंतु आरोपी मौके से भागने में फरार रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि 9 सितंबर को चांदडाका चौकी प्रभारी अपने साथी कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे। तभी गोकलपुर नहर पटरी पर ऐंचवाडी की तरफ से एक मोटर साईकिल आती हुई दिखाई दी। पुलिस पार्टी को देखकर बाइक सवार एक थैले को छोड़कर बाइक सहित भाग खड़ा हुआ। पुलिस द्वारा थैले को चैक करने पर उसमें 205 सीसी 100 वेलकोरेक्स बरामद हुई। थाना प्रभारी संतोष कुमार के अनुसार अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जायगी।