एक्शन माेड में बिजली मंत्री, अधिकारियों की कोठियों पर मारा छापा

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 10:51 AM (IST)

मडलौडा(राजेंद्र) : बीती रात हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अचानक थर्मल पावर स्टेशन में बिजली निगम के चीफ एस.के. सचदेवा व निगम के सभी एस.ई. की कोठियों पर छापा मारकर विभाग में खलबली मचा दी।

 रात्रि 10 से 2 बजे तक जांच चलती रही। बिजली मंत्री चौटाला ने थर्मल पावर स्टेशन के फील्ड होस्टल में ही ठहराव किया। सूत्रों के अनुसार सभी अधिकारियों द्वारा की जा रही बिजली चोरी की वीडियो व फोटो बिजली मंत्री की देखरेख में की गई। बिजली मंत्री लगभग एक घंटे तक घटनास्थल पर ही रहे। सभी कार्रवाई पूरी कर सभी दस्तावेज लेकर स्टेट विजीलैंस की टीम व मनोनित कर्मी फील्ड होस्टल थर्मल में आए और रात्रि 2 बजे तक जांच चलती रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static