रिकवरी एजेंटों ने लगाया फाइनेंस कंपनी को चूना, कर्जदारों से किश्त वसूलकर हुए फरार

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 10:14 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हुडा सिटी सेंटर स्थित एक नामी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। कंपनी द्वारा नियुक्त किए गए कलेक्शन एजेंटों ने ही कंपनी के नाम का गलत इस्तेमाल कर 24 कर्जदारों से करीब 21.77 लाख रुपये कैश वसूल लिए और उन्हें फर्जी एनओसी व रसीदें थमा दी। मेट्रो थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, फाइनेंस कंपनी ने दो कर्मचारियों को लोन रिकवरी के लिए नियुक्त किया था। नियमानुसार, उन्हें कर्जदारों से पैसा लेकर सीधे कंपनी के बैंक खाते में जमा करना था, लेकिन आरोपियों ने खुद को कंपनी का असली अधिकारी बताकर कर्जदारों से सीधे कैश लेना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कर्जदारों का विश्वास जीतने के लिए न केवल कैश लिया, बल्कि अपनी कंपनी के नाम से रसीदे जारी कर दी। हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने फर्जी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) और स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट भी जारी कर दिए, जिससे कर्जदारों को लगा कि उनका लोन चुकता हो गया है। आंतरिक जांच में कंपनी को पता चला कि अगस्त 2023 से अक्टूबर 2025 के बीच इन 24 ग्राहकों से पैसा तो लिया गया, लेकिन उसे कंपनी के रिकॉर्ड में जमा नहीं किया गया। मेट्रो थाना गुरुग्राम ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static