रेवाड़ी: सड़क पर जाम लगने से बस चालक ने की ये गलती, बाल-बाल बचे यात्री
punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 07:35 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हरियाणा रोडवेज के एक ड्राइवर के लापरवाही के चलते यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई। उसने हाईवे पर जाम देखकर बस को डिवाइडर पर कुदाने कोशिश की, लेकिन इस दौरान बस में ही फंस गई। गनीमत रही कि कोई भी यात्री इस घटना में हताहत नहीं हुआ।
बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रेवाड़ी के गांव मसानी में साहबी पुल बना हुआ है। हाइवे भले ही सिक्स लेन का है, लेकिन मसानी बैराज डबल लेन ही है, जबकि देश के सबसे व्यस्तम हाइवे में शुमार इस हाइवे पर लाखों वाहन प्रतिदिन दौड़ते है। मसानी बैराज पर आकर वाहनों के पहिए थम जाते है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि यहां सड़क की हालत भी ठीक नहीं है, जिसकी वजह से वाहन चालक जान जोखिम में डालकर रॉन्ग साइड वाहन दौड़ाने के लिए डिवाइडर तक कुदा देते है। यात्रियों ने कहा कि यह चालक का गलत डिसीजन था, लेकिन इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)