रिश्तेदारों को मिठाई देने जा रहे थे दो भाई, रास्ते में हादसा होने से दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 06:45 PM (IST)

नरवाना(गुलशन चावला): हरियाणा के नरवाना मेंं वीरवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक रिश्ते में भाई लगते हैं। यह हादसा नरवाना के झील गांव के पास हुआ, जहां ट्रैक्टर व स्कूटी की जबरदस्त भिंडत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची व शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए।
जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव मंगलपुर से स्कूटी सवार गुरमीत व चीनू जो रिश्ते में भाई लगते थे, दोनों डूमरखां गांव में अपने रिश्तेदारों के मिठाई देने जा रहे थे कि बीच रास्ते झील गांव के पास टैक्ट्रर से टक्कर हो गई। मृतक के रिश्तेदार सत्यवान ने बताया कि एक मेरा भांजा था, तो दूसरा भतीजा। दोनो डूमरखां गांव में मिठाई देने जा रहे थे।