सड़क हादसा : ड्यूटी पर जा रहे लेक्चरर को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, हुई मौत
punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 12:05 PM (IST)
            
            पानीपत (सचिन) : हरियाणा रोडवेज़ का कहर लगातार जारी है। यहां नरेला में ड्यूटी पर जा रहे लेक्चरर को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नरेला के सरकारी स्कूल में लेक्चरर के पद पर तैनात था। लेक्चरर अपनी बाइक पर नरेला में ड्यूटी पर जा रहा था। मृतक लेक्चरर प्रवीण निम्बरी का रहने वाला था। बस चालक घटना को अंजाम देकर मौके से बस को लेकर फरार हो गया है। मृतक प्रवीण घर में अकेला कमाने वाला था तथा उसके 2 बच्चे हैं। 
जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी निम्बरी गांव के ही 22 साल के युवक को हरियाणा रोडवेज़ की बस कुचला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)