9 तहसीलदार और नायब तहसीलदार, 5 क्लर्क और 24 पटवारियों पर गिरेगी गाज, जा सकती है नौकरी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 07:54 PM (IST)

कैथल( जयपाल रसूलपुर): हरियाणा सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन राजस्व विभाग के 9 तहसीलदार और नायब तहसीलदार,5 रजिस्ट्री क्लर्क और 24 पटवारियों को को सर्विस रूल 7A के तहत नोटिस जारी करेगा।

PunjabKesari
बता दें कि जिला प्रशासन को हरियाणा सरकार से आदेश प्राप्त हुए हैं। तहसीलदार औऱ नायब तहसीलदार और रजिस्ट्री कलर्स पर आरोप है कि उन्होंने बिना डीटीपी की अनुमति के 3 अप्रैल 2017 से 13 अगस्त 2021 तक जमीन की रजिस्ट्री की थी। वहीं पटवारियों पर आरोप है कि उन्होंने बिना किसी अनुमति के भूमि की प्राकृतिक में बदलाव कर दिया।

जानकारी देते हो कैथल के उपायुक्त ने बताया कि इन सभी अधिकारी और कर्मचारियों को कल से नोटिस देना शुरू कर दिया जाएगा। सभी कर्मचारी और अधिकारी कैथल जिले में कार्यरत है। इन्होंने 3 अप्रैल 2017 से लेकर 13 अगस्त 2021 तक डीटीपी की अनुमति लिए बिना रजिस्ट्री की है।

PunjabKesari
उन्होंने यह भी बताया कि हालांकि कुछ अधिकारी और कर्मचारी सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं, लेकिन नोटिस सभी कर्मचारी और अधिकारियों को दिए जाएंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static