9 महीनों बाद भी पूरी नहीं हुई घोषणाएं, शहीद मनदीप की मां ने सरकार पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 03:36 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड):नौ महीने पहले कुरुक्षेत्र के गांव आंटेहेडी का होनहार युवक मनदीप सिंह आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। आतंकवादियों ने शहीद मनदीप सिंह के शरीर को कई भागों में काट दिया और कई अंग अपने साथ भी ले गए थे। उनका शहादत पर सरकार ने कुछ घोषणाएं की थी, जिस पर उनकी मां निर्मला देवी का कहना है कि बाकी बची घोषणाओं को भी जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि गांव में शहीद स्मारक नहीं बनाया गया है। वही शहीद की पत्नी प्रेरणा को डी.एस.पी. बनाने की बात की गई थी, उसे भी पूरा नहीं किया गया। 
PunjabKesari
लाडवा के विधायक पवन सैनी की माने तो इस सरकार ने सबसे ज्यादा शहीद परिवारों की तरफ ध्यान दिया है। उन्हें सभी सुविधाएं दी गई हैं। उनके विधानसभा में 2 शहीद हुए थे, एक कारगिल की लड़ाई में तो दूसरा मनदीप सिंह। मनदीप सिंह के शहीद स्मारक के लिए कार्य चल रहा है, जिसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static