चलती बस के बोनट से अचानक उठने लगा धुआं, चालक  ने बचाई सवारियों की जान

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 11:41 AM (IST)

भिवानी: चंडीगढ़ से भिवानी के लिए आ रही किलोमीटर स्कीम की एक बस में अचानक ही बोनट से धुआं उठने लगा।  अचानक ही चालक को बस पर ब्रेक लगाना पड़ा।  सवारियों ने बस से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। दरअसल, चंडीगढ़ से बुधवार दोपहर 11 बजकर 40 मिनट पर किलोमीटर स्कीम के तहत लगाई गई बस भिवानी के लिए रवाना हुई थी। ये बस रोहतक से निकलने के बाद जब भिवानी आ रही थी तो अचानक ही बोनट से धुआं उठने लगा। धुआं इतना ज्यादा था कि बस में सवार करीब 80 सवारियों का दम घुटने लगा। 

ऐसे में जब सवारियां चिल्लाने लगी तो बस चालक ने ब्रेक लगा दिया। सवारियों के बस से नीचे उतरने के बाद कर्मचारियों ने बस के इंजन को देखा तो काफी गर्म हो चुका था और उससे चिंगारी निकलने की वजह से ही बोनट से धुआं उठने लगा। बोनट पर लगा प्लास्टिक का कवर भी झुलस चुका था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static