सोहना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 06:00 PM (IST)

सोहना(सतीश): भोंडसी थाना पुलिस ने एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ये आरोपी रैकी करने के बाद बंद घरों में चोरी करते थे। उनके कब्जे से चार मोबाइल फोन,गहने और ऑटो बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन और सुनील के रूप में हुई है। पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बता दें कि दोनों को आरोपी बंद मकानों की रेकी किया करते थे। उसके बाद मौका पाकर घरों के अंदर घुसकर वहां से ज्वैलरी व नगदी के साथ -साथ कीमती सामान को चोरी करके फरार हो जाते थे। वहीं सुनील नामक आरोपी चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। वह अभी हाल ही में बेल पर बाहर आया हुआ था। दोनों आरोपियों ने अभी तक पुलिस द्वारा पूछताछ में दर्जनभर चोरी की वारदातों को कबूल किया है। पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। ताकि मामले का खुलासा हो सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)