CM के पूर्व मीडिया सलाहकार ने पिया यमुना का पानी, बोले- हरियाणा के जनता पर लगाया गलत आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2025 - 07:37 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): अरविंद केजरीवाल ने यमुना के पानी पर हरियाणा पर जो बयान दिया उसके बाद हरियाणा के बीजेपी नेता आम आदमी पार्टी पर और भी जबरदस्त तरीके से जुबानी हमला बोलते हुए नजर आ रहे है। आज सोनीपत में पहले तो बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया और श्याम होते होते बीजेपी के नेता और मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन और बीजेपी जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले यमुना के आखिरी घाट दहिसरा पहुंचे और वहां उन्होंने यमुना का जल पिया और अरविंद केजरीवाल पर जमकर जुबानी हमला बोला गया।

दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई के लिए कोई कदम नहीं उठायाः जैन

उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आपदा पार्टी पूरी तरह से जनता के साथ धोखा कर रही है और पिछले 10 वर्षों में उन्होंने दिल्ली की जनता से के सभी वायदे पूरी तरह से निभाने में असफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा से यमुना में पूरी तरह से साफ जल दिल्ली में प्रवेश करता है यह पूरी तरह से नहाने योग्य है और पीने योग्य भी है। जबकि दिल्ली से यमुना जब दोबारा हरियाणा के फरीदाबाद में प्रवेश करती है तो वह पूरी तरह से दूषित और मृतप्राय नदी की तरह है। 

हार को नजदीक देख पूरी तरह से बौखलाए केजरीवाल 

राजीव जैन ने कहा कि दिल्ली में अपनी हार को नजदीक देखते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से बौखला गए हैं और दिल्ली की जनता आने वाले 5 फरवरी को उन्हें हराकर विकास कार्य न करवाने का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनने वाली है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह से अनुरोध किया कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाने का काम करें, ताकि हरियाणा की जनता के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को करारा जवाब मिल सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा पूर्व पार्षद नंदकिशोर भारद्वाज रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी एसएस सांगवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static