हरियाणा सरकार की जनता को सौगात, सोनीपत में बनेगी रेल कोच फैक्टरी

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 08:28 AM (IST)

चंडीगढ़:हरियाणा के जिला सोनीपत में औद्योगिक सम्पदा, बारही में लगभग 600 करोड़ रुपए की लागत से रेल कोच नवीकरण व पुनर्वास कारखाने की स्थापना की जाएगी। इस परियोजना की स्थापना से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होने के साथ-साथ आर्थिक विकास को और अधिक गति मिलेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्रालय और हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एच.एस.आई.आई.डी.सी.) के बीच शीघ्र ही एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एच.एस.आई. आई.डी.सी.) के प्रबंध निदेशक डा. राजा शेखर वुंडरु ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एच.एस.आई. आई.डी.सी. ने इस परियोजना की स्थापना के लिए केंद्रीय रेल मंत्रालय को पट्टा आधार पर 161.48 एकड़ भूमि का आबंटन करने पर सैद्धांतिक सहमति दी है।

प्रतिवर्ष होगा 500 से 700 कोच का नवीनीकरण
हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एच.एस.आई.आई.डी.सी.) के प्रबंध निदेशक डा. राजा शेखर वुंडरु ने बताया कि इस परियोजना में 500 से 700 कोच प्रतिवर्ष का नवीनीकरण होगा। इसके उपरांत इस परियोजना में निर्माण अवयव को शामिल किया जाएगा। रेल मंत्रालय से एक वरिष्ठ स्तर की टीम हरियाणा सरकार के अधिकारियों के साथ परियोजना प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने के लिए मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static