लॉरेंस गैंग के ईनामी बदमाश को STF ने किया काबू, एक साल से चल रहा था फरार
punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 06:44 PM (IST)

अंबाला : जिले में पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने लॉरेंस गैंग के एक पांच हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ा है। अंबाला में हुई हत्या और सोनीपत में लूट का आरोपी बताया जा रहा है बदमाश। एक साल से फरार चल रहे इस बदमाश को दोनों ही जिले की पुलिस तलाश कर रही थी। एसटीएफ ने बदमाश को अंबाला पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
अपराधी मोनू उर्फ छोटा लॉरेंस गैंग का सदस्य है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 22 जनवरी 2022 को अंबाला के महेश नगर एरिया में भूप्पी राणा गैंग के सदस्य मोहित उर्फ झल्ला को दिनदहाडे उसकी गाड़ी को सड़क पर रोककर आपसी गैंगवार को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)