बोर्ड परीक्षा में उर्दू प्रश्न पत्र लीक करने वाला आरोपी छात्र गिरफ्तार, पूछताछ के बाद दी गई जमानत

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 04:13 PM (IST)

भिवानीः  हरियाणा की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कथित तौर पर उर्दू भाषा का प्रश्नपत्र लीक करने वाले एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि 12वीं कक्षा के छात्र को जांच में शामिल होने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर उर्दू के प्रश्नपत्र की कॉपी वायरल होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी। पुलिस ने कहा कि पेपर लीक करने वाले छात्र, उसके रिश्तेदार मुश्ताक, परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक अनवर हुसैन, अधीक्षक रविंदर कुमार और पर्यवेक्षक विक्रम के खिलाफ हरियाणा सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की संबंधित धाराओं, धारा 188 (विधिवत रूप से जारी आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।  


गौर रहे कि नूंह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र टपकन (बी-2) से शुक्रवार को प्रश्नपत्र लीक हो गया.बोर्ड की जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्ता नूंह की टीम मौके पर पहुंची और परीक्षार्थी को पकड़ लिया।पुलिस ने बताया कि केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक और पर्यवेक्षक को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया और परीक्षा केंद्र का प्रभार कार्यरत उप केंद्र अधीक्षक को सौंप दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static