Tohana: गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुति देते समय छात्रा हुई बेहोश, मुख्यतिथि ने मंच से उतर पिलाया पानी

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 02:03 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के डांगरा रोड स्थित लघु सचिवालय में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के वाइस चेयरमैन धूमन सिंह ने शिरकत की। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। 

बताया जा रहा है कि जब राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जा रहा था तो 11वीं कक्षा छात्र पारुल प्रस्तुति खत्म होते ही अचानक बेहोश हो गई। इसके बाद मुख्य अतिथि धूमन सिंह व एसडीएम प्रतीक हुड्डा स्वयं छात्रा के पास आए और उसके मुंह पर पानी छिड़क कर होश में लाया गया। कुछ समय बाद छात्रा फिर से बेहोश हो गई तो लघु सचिवालय परिसर में भारत विकास परिषद द्वारा लगाए जा रहे रक्तदान शिविर में पहुंचे।

वहीं समाज सेवी डॉ शिव सचदेवा व नागरिक अपस्ताल की नर्सिंग टीम ने छात्रा को प्राथमिक सहायता दी, जिसके बाद वह ठीक हो गई। 11वीं कक्षा की छात्रा पारुल गांव इंदा छोई की रहने वाली है जो घर से खाली पेट आई थी जिसके चलते वह परफॉर्मेंस देने के बाद बेहोश होकर गिर गई थी, फिलहाल छात्रा की स्थिति सामान्य बताई गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static