भाजपा प्रवक्ता सुदेश कटरिया ने कांग्रेस की तिकड़ी पर किया पलटवार, कहा- हुड्डा के सताए नेता दुकान जमाने कोशिश कर रहे

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 10:31 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा भाजपा ने कांग्रेस नेताओं रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी की तिकड़ी पर पलटवार किया है। भाजपा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सताए तीनों कांग्रेस नेता अपना खोया जनाधार बचाने की कोशिश कर रहे हैं। तीनों कांग्रेस नेता ऐसे हैं, जिनका उनके विधानसभा क्षेत्र से बाहर कोई जनाधार नहीं है। यह कांग्रेस नेता सिर्फ नाम और चेहरे के नेता हैं, जिनकी जनता में कोई स्वीकार्यता नहीं है। 

हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने कहा कि पहले संयुक्त पात्रता परीक्षा और अब प्रापर्टी आइडी के मुद्दे पर प्रेस कान्फ्रेंस करने वाले इन कांग्रेस नेताओं में इतना साहस नहीं है कि वह जनता के बीच जा सकें। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पदों की संख्या से चार गुणा संयुक्त पात्रता परीक्षा पास युवाओं को बुलाकर मेरिट से भर्तियों का रास्ता तैयार किया है, जो कि कांग्रेस नेताओं को पसंद नहीं आ रहा है। कांग्रेस नेता चाहते हैं कि जिस तरह से हुड्डा सरकार में उनकी दुकानें चलती थी, वह अब भी चलती रहें, जो कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में संभव नहीं है। 

सुदेश कटारिया ने कहा कि कांग्रेस नेता एक करोड़ प्रापर्टी आइडी में खामियां होने का दावा करते हैं, जो कि पूरी तरह से निराधार हैं। शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ऐसी मात्र आठ लाख शिकायतें बताते हैं, जो कि अगले दो से तीन माह में ठीक हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रापर्टी आइडी बनाकर बेनामी संपत्तियों का कारोबार बंद किया है। संबंधित कंपनी को नियमों के अनुसार पेमेंट की गई है। यदि सरकार प्रापर्टी आइडी बनाने का काम नहीं करती तो यह कभी भी पूरा नहीं हो पाता। 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में पहले मात्र 34 लाख प्रापर्टी आइडी थी, जो अब 46 लाख पर पहुंच गई है। यह प्रापर्टी सरकार ने पैदा नहीं की, बल्कि उनका पंजीकरण होने के बाद यह पता चला कि वास्तव में कितनी प्रापर्टी हैं। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई गलती रह गई है तो उसे समयबद्ध ढंग से दुरुस्त किया जाएगा। यह सरकार की बड़ी सफलता है, ना कि इसमें किसी तरह की विफलता छिपी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static