फोन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी काबू, नशे की लत को पूरा करने के लिए की थी चोरी
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 03:57 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले में सीआईए-1 ने फोन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान जितेंद्र पुत्र राम संजीवन निवासी शाहपुर, फतेहपुर, यूपी हाल साईं कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई है।
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी जितेंद्र से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए रुपयों की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने देवीलाल पार्क के पास एक युवक से फोन स्नेनिंग की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता मोहित पुत्र नरेश निवासी घरौंडा ने बताया था कि 21 जनवरी को वह पानीपत देवीलाल पार्क में आया था। वह पार्क के बाहर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। इसी बीच एक अज्ञात युवक झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)