नहर में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की लगाई जा रही आशंका
punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 06:43 PM (IST)

रोहतक(दीपक): शहर के मायना गांव के पास जेएलएन नहर में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसका गले में कपड़ा बंधा हुआ था और मुंह पर चोट के निशान भी मिले है। प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका लगाई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक व्यक्ति पहचान नहीं हो पाई है।
इस मामले को लेकर डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि जांच से पता चलता है कि युवक की हत्या हुई है, लेकिन फिलहाल शव को 72 घंटे के लिए रोहतक पीजीआई के शव गृह में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)