सरकारी अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही, महिला ने बेड पर ही दिया बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 05:02 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना में सरकारी अस्पताल में एक बार फिर आया डॉक्टरों द्वारा लापरवाही करने का मामला सामने आया है। गोहाना के गढ़ी गांव की गर्भवती महिला देर रात को प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला को प्रसव पीड़ा थी लेकिन हॉस्पिटल में कोई भी डॉक्टर नहीं था सिर्फ स्टाफ नर्स मौजूद थी। महिला के परिजनों द्वारा बार-बार डॉक्टरों को बुलाने की गुहार लगाई गई, लेकिन सुबह तक कोई भी डॉक्टर नहीं पहुंचा। सुबह के करीब आठ बजे महिला ने हॉस्पिटल के मरीजों वाले बैड पर ही बच्ची को जन्म दिया। परिजनों के आरोप हैं कि हॉस्पिटल में ना कोई डॉक्टर था, वहीं मौजूद स्टाफ नर्स ने भी कोई मदद नहीं की। जच्चा व बच्चा की जान को खतरा हो सकता था। उधर एसएमओ नागरिक हॉस्पिटल डॉक्टर पूनम ने बताया कि अगर किसी से लापरवाही हुई है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

PunjabKesari

गांव गढ़ी की इसराना नाम की गर्भवती महिला के परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के कारण गोहाना के नागरिक हॉस्पिटल में देर रात को भर्ती करवाया। लेकिन रात को कोई भी डॉक्टर प्रसूति गृह में नहीं था। महिला प्रसव पीड़ा के कारण बहुत ही ज्यादा तड़प रही थी। हॉस्पिटल में दो स्टाफ नर्स थी उनको बार बार डॉक्टर को बुलाने को कहा गया मगर किसी ने भी मदद नहीं की। बाद में हॉस्पिटल के वार्ड के बैड पर ही बच्चे की डिलीवरी हुई है। एसएमओ डॉक्टर पूनम ने बताया कि सुबह के करीब आठ बजे महिला ने हॉस्पिटल के बैड पर ही बच्ची को जन्म दिया है। जैसे परिजन कार्रवाई चाहते हैं, वैसी ही कार्रवाई वैसी कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static