ट्रेड यूनियनों की दो दिनों की हड़ताल के बाद, बेपटरी हुई शहर की सफाई व्यवस्था

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 10:32 AM (IST)

 

फतेहाबाद (रमेश): ट्रेड यूनियनों की दो दिनों का हड़ताल का असर शहर में दिखने लगा है।शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है। नगर परिषद के कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने के कारण पिछले 2 दिनों से शहर में सफाई नही हो पाने के कारण पूरे शहर में कूड़े के ढेर नज़र आ रहे है।

इन कूड़े के ढेरों से उठती सड़ांध के कारण आना जाना मुश्किल हो रहा है। ॉ ॉशहर के मुख्य चौक, बाजार और चौराहों से लेकर गली मोहल्लों तक गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जवाहर चौक, लालबत्ती चौक, बस स्टैंड के सामने, भट्टू रोड, बीघड़ रोड, डीएसपी रोड, पुराने एसडीएम आवास के सामने, मॉडल टाउन सहित ऐसी कोई जगह नही बची जहां गंदगी के अंबार न लगे हो। इससे सबसे अधिक परेशानी दुकानदारों को उठानी पड़ रही है। दुकानों को आगे बिखरी गंदगी और उससे उठती सड़ांध के कारण दुकानदारों की ग्राहकी प्रभावित हो गई है। शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कोई हल निकाला जाए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static