विभाग के कमिश्नर ने अवैध रूप से चल रहे अहातों को किया सील

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 02:39 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद में देर रात को आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से पुलिस के साथ मिलकर अवैध अहातों को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें आबकारी विभाग के कमिश्नर वीके शास्त्री ने शहर के बिघड़ रोड पर चल रहे एक अवैध अहातें को सील किया। इस दौरान फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज भी मौजूद रहे।

PunjabKesari, commissioner, seal, illegally

वीके शास्त्री ने बताया कि यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई है। उन्होंने बताया कि शहर में अवैध अहातो को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं। विभाग ने उन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की है।

PunjabKesari, commissioner, seal, illegally

उन्होंने बताया कि रात के समय यह अवैध अहाते सक्रिय होते हैं, विभाग की ओर से विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। जो अन्य अवैध अहातो को लेकर उनके पास शिकायतें आ रही है। उस मामले में भी अहातो को जल्द सील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत अवैध अहातो पर जुर्माना भी लगाया जाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static