हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा, जवान की शहादत पर तुरंत मिलेगी मदद

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 11:08 AM (IST)

चंडीगढ़:हरियाणा से संबंध रखने वाले फौजी अगर आतंकियों के मुठभेड़ में शहीद हो जाते हैं तो उसके लिए हरियाणा सरकार ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों को तुरंत आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मदद को लंबी औपचारिकताओं में लटकाया नहीं जाएगा। इसी संबंध में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि हरियाणा सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसने शहीदों को सम्मान देने के लिए ऐसा कदम उठाया है। उनके अनुसार, शहादत के बाद यदि मदद और मुआवजे के लिए शहीद के परिजनों को भटकना पड़े तो इससे बड़ी विडंबना क्या होगी?

इस नियम पर हरियाणा सरकार ने बदलाव किया: बेदी 
अब तक शहीद के परिजनों को मदद राशि एवं मुआवजा दिए जाने के लिए लंबी औपचारिकताओं को पूरा करना पड़ता था। हरियाणा से ताल्लुक रखने वाला शहीद सेना की जिस यूनिट व ब्रिगेड से संबद्ध होता था, वहां का कमांडिंग अफसर जवान की शहादत के बारे में एक संस्तुति पत्र के साथ रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को भेजता है और वहां से रिपोर्ट संबंधित राज्य सरकार को भेजी जाती है। 

कमांडिंग अफसर के संस्तुति पत्र और रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर ही शहीद के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से मदद राशि एवं मुआवजा उपलब्ध करवाई जाती है। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि अब हरियाणा सरकार ने इस नियम में बदलाव किया है, सरकार शहीद के परिजनों को मदद राशि देने में अब कमांडिंग अफसर के पत्र का इंतजार नहीं करेगी। उनका कहना है कि संस्तुति पत्र और रिपोर्ट आने की औपचारिकताएं बाद में पूरी होती रहेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static