प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 11:05 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहा है जहां शहर में कार से आए युवकों ने प्रॉपर्टी डीलर की ऑफिस के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात के समय प्रॉपर्टी डीलर व उसके साथी ऑफिस में ही मौजूद थे। वहीं पूरी वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वारदात के बाद आरोपी धमकी देकर कार में बैठकर भाग गए। प्रॉपर्टी डीलर की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखे बरामद किए हैं। वहीं पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही है।
मुकेश प्रजापति ने बताया कि वह घर के पास में ही ऑफिस बनाकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। रविवार शाम उसके ऑफिस के बाहर कार में आए चार युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान बाहर खड़े युवकों ने चार राउंड फायर कर दिए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित का कहना है कि उसकी ऑफिस के बाहर फायरिंग करने वाले चार आरोपियों में 3 को वह पहले से ही जानता है। उनसे लेनदेन को लेकर विवाद था। मुकेश ने आरोपियों में से एक को छह महीने पहले चार लाख रुपए दिए थे। रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित के ऑफिस पर फायरिंग कर दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)