व्यापारी ने लगाया मारपीट का आरोप तो SHO ने कहा - कोई सबूत हो तो पेश करें
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 07:28 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : वैसे तो पुलिस जनता की सेवा के लिए होती है लेकिन जब पुलिस पर ही मारपीट के आरोप लगे तो जनता अपनी सुरक्षा के लिए कहां जाए। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जींद से सामने आया है। जिसमें जींद के व्यापारियों ने सिटी SHO डॉ सुनील पर प्रदीप मित्तल के साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं। हालांकि ये मामला कोई पहली बार नहीं है, SHO डॉ सुनील पहले भी विवादों में रहे हैं।
इस पूरे मामले में सिटी SHO डॉ सुनील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि प्रदीप मित्तल उर्फ सोनू ने उसके पड़ोसी की दीवार गिरा दी थी। जिसमें पड़ोसी के मजदूरों को चोट आई और उनकी शिकायत के बाद भी प्रदीप मित्तल थाने नहीं आ रहा था। जिसके बाद उनको उनकी दुकान से थाने लाया गया। अब दोनों पार्टी का मौजिज व्यक्तियों के सामने समझौता करवा दिया गया है। सिटी SHO डॉ सुनील ने कहा मैंने कोई मारपीट नहीं की। अगर महावीर कंप्यूटर के पास कोई सबूत है तो वो पेश करें। मैं कोई भी अच्छा काम कर लूं, महावीर कंप्यूटर हर बार मुझसे नाराजगी व्यक्त करते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)